Friday, Apr 19 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दीवार ढहने से नौसेना के जवान की मौत

श्रीगंगानगर, 21 मई (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भारतीय नौसेना के एक जवान की दीवार के मलबे के नीचे दब जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में कल शाम अरूण कुमार एक कच्चे मकान को पक्का करने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक कच्ची दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबने से नौ सेना का जवान अरुण कुमार (25) घायल हो गया। उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में भादरा तहसील क्षेत्र के गांव पचारवाली निवासी अरुण छुट्टी लेकर कई दिनों से अपने गांव आया हुआ था। बाद में वह नोहर अपने ननिहाल आ गया, जहां मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य में सहयोग करते समय अरुण दीवार के नीचे दब गया। मृतक के भाई बलराम जाट द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी गई।
रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image