Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

जयपुर, 21 मई (वार्ता) पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये राजस्थान एपेडमिक अध्यादेश सहित विभिन्न प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
श्री सिंह ने आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज प्रभारी अतिरिक्त महानिदेशकगण, रेंज महानिरीक्षक एवं पुलिस आयुक्त्त (जयपुर व जोधपुर) के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के मामलों में मुकदमे दर्ज कर सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही लाकडाउन के नियमों की अवहेलना कर अकारण घूमते पाये गये वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कोरोना वारियर्स पर हमले के मामलों को अत्यन्त गम्भीरता से लेकर हमलावारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले पर लगातार कडी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने जनजीवन के सामान्य होने के साथ ही अपराधों एवं दुर्घटनाओं में संभावित बढ़ोतरी के प्रति आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पूर्ण निष्ठा के साथ लंबी ड्यूटी कर कोरोना की रोकथाम में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जवानों के स्वास्थ्य एवं कल्याण का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जोरा
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image