Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


समर्थन मूल्य पर 1370 करोड़ रुपए से अधिक की खरीद कर रिकॉर्ड कायम किया-आंजना

जयपुर 22 मई (वार्ता) राजस्थान के सहकारिता मंत्री
उदयलाल आंजना ने बताया है कि कोविड़-19 महामारी के बावजूद
इस वर्ष बीस दिन की अवधि में समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की
अब तक 1370 करोड़ रुपए से अधिक की ऐतिहासिक खरीद कर रिकॉर्ड कायम किया है।
श्री आंजना ने आज बताया कि वर्ष 2019 में खरीद प्रारंभ होने से 20 दिन में 261 करोड़ रुपये जबकि इस वर्ष में 1370.18 करोड़ रुपये की ऎतिहासिक खरीद कर किसानों को राहत दी है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उतर प्रदेश एवं महाराष्ट्र द्वारा की जा रही सरसाें एवं चना खरीद की तुलना भी देखे तो सभी राज्यों की खरीद का योग भी मात्र 1008 करोड़ रूपये है।
उन्होंने बताया कि 20 मर्ई तक सरसों एवं चना की 2.85 लाख टन सरसाें एवं चना की खरीद हो चुकी है। जिसकी राशि 1370.18 करोड़ रुपये है। जबकि वर्ष 2019 में उक्त 20 दिन की अवधि में 61 हजार 190 टन खरीद हुई थी। जिसकी राशि 261.22 करोड़ रुपये थी तथा 3025 किसानों से उपज खरीदी गई थी। जबकि इस वर्ष 1 लाख 16 हजार 683 किसानों से उपज खरीदी गई।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष डेढ माह में 1370 करोड़ रुपये की उपज खरीदी गई थी। जबकि इस वर्ष मात्र 20 दिन में यह ऎतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसानों को भी 3 से 4 दिन में ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष 19.64 करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया था। इस वर्ष 1082 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि किसानों को अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की सुविधा के लिए 799 खरीद केन्द्र स्थापित किये है।
जोरा
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image