Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कैंपर पलटने से तीन व्यक्तियों की मौत

झुंझुनू 23 मई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के बगड़ थाना इलाके के बख्तावरपुरा गांव के पास आज एक अनियंत्रित कैंपर वाहन पलटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया।
सूूत्रों के अनुसार रेलवे में ट्रॉली मैन के पद पर कार्यरत कोटड़ी उदयपुरवाटी निवासी रामलाल यादव, रामपुरा मलसीसर निवासी विकास जाट, मैट चिड़ावा निवासी हरिसिंह रेलवे की संविदा पर लगी कैंपर गाड़ी के जरिए चालक खेमू की ढाणी निवासी मनीष के साथ चिड़ावा से रतनशहर आए थे। यहां से वापिस लौटते वक्त बख्तावरपुरा के समीप कैंपर वाहन अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराकर पलट गई।
हादसे में घायल तीन व्यक्तियों को बगड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। इधर बुरीतरह क्षतिग्रस्त हुए कैंपर के नीचे एक दबने सें कोटड़ी निवासी रामलाल को गंभीर हालत के कारण झुंझुनू रैफर किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, बल्कि रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
सराफ रामसिंह
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image