Friday, Apr 19 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दिल्ली से पैदल अजमेर दरगाह पहुंचे युवक को भेजा क्वारेंटाइन के लिए

अजमेर 23 मई ( वार्ता ) रमजान पाक महीने के दौरान ईद का चांद दिखाई देने से ठीक पहले दिल्ली से पैदल चलकर राजस्थान में अजमेर शरीफ जियारत करने पहुंचे 19 वर्षीय युवक को ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर निजामगेट पर ही चैकन्नी चिकित्सा विभाग की टीम ने घेर लिया।
यूनूस नाम का युवक रमजान के मौके पर दिल्ली से पैदल चलकर आज दोपहर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर पहुंच गया। दिल्ली से अजमेर के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए अजमेर पहुंचे इस युवक का मकसद रमजान माह में ख्वाजा साहब की बारगाह में हाजिरी लगाने का रहा। यहाँ पहुंचते ही जैसे ही उसने दरगाह ख्वाजा साहब निजामगेट की सीढ़ियों को चूमा वैसे ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पूछताछ शुरू कर दी।
इस बीच मौके पर ही मौजूद महिला चिकित्सा अधिकारी व टीम ने जब उसकी स्क्रीनिंग की तो युनुस का तापमान ज्यादा आया जिसके चलते उसे 108 एंबुलेंस के जरिये अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भिजवा दिया गया।
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि युवक की सैंपलिंग की जाएगी तथा रिपोर्ट आने तक उसे कोरोंटाइन किया जाएगा। अलबत्ता ख्वाजा का दीवाना यह युवक रमजान के पाक महीने में दिल्ली से अजमेर पहुंचकर ख्वाजा की चैखट को चूमने में सफल रहा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image