Friday, Apr 19 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चातुर्मास में संतो के निर्बाध निर्गमन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

अजमेर 24 मई (वार्ता) राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य है जिसने लॉकडाउन चार के दौरान आदेश जारी कर चातुर्मास करने वाले संतों के निर्बाध निर्गमन और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए है।
अजमेर स्थित श्री जिनदत सूरीमंडल के प्रवक्ता रिखब सुराणा ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के प्रयासों के बाद गत 18 मई को संपूर्ण राजस्थान में पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश के जरिए जैन साधू संतों को असुविधा एवं असुरक्षा न रहे, चातुर्मास के लिए वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके इसका दायित्व पुलिस का है।
इस आशय के आदेश राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम.एल.लाठेर ने राज्य के पुलिस अधीक्षकों को जारी किए है। श्री सुराणा ने बताया कि प्रदेश के सेवादार जैन संघों को जैन संतों को सरकार द्वारा दी गई इस व्यवस्था की सूचना वाट्सऐप के माध्यम से भेजी गई है ताकि जो भी जैन संत अपने चातुर्मास स्थल तक पहुंचना चाहे वह बिना किसी बाधा के पहुंच सके।
उल्लेखनीय है कि यूं तो 16 जुलाई से श्वेतांबर व दिगंबर जैन संतों की चातुर्मास स्थापना होगी और फिर वे चार माह तक उसी स्थान पर रहेंगे लेकिन इससे पहले उनके पैदल विहार कर गंतव्य तक पहुंचने की धार्मिक परंपरा के बीच लॉकडाउन के नियम आड़े आ रहे थे। इन आदेशों के बाद जैन संत स्वेच्छा से सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे लेकिन उनके साथ चलने वाले सभी साधर्मी जनों को नियमों की पालना करनी होगी।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image