Friday, Mar 29 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जैसलमेर में विमान सेवाएं पुनः शुरू हुई

जैसलमेर 25 मई (वार्ता) कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन के चैथे चरण में केंद्र सरकार द्वारा देश में कई स्थानों पर घरेलू विमान सेवाएं दोबारा शुरू करने की घोषणा के बाद धोरो की नगरी जैसलमेर आज से पुनः विमान सेवाएं शुरू हो गई।
सोमवार को निजी एयरलाईन्स कंपनी ट्रूजेट द्वारा जैसलमेर से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू की गई। जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर यात्रियांे के आगमन पर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई तथा एस.ओ.पी के तहत समस्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। सोमवार को पहली विमान सेवा में 11 यात्री अहमदाबाद से आए जबकि दो यात्रियों ने यहां से प्रस्थान किया। यह विमान सेवा हफ्ते में छह दिन चलेगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर में सोमवार को अहमदाबाद से आए यात्री विमान में कुल 11 यात्री अहमदाबाद से आए जिसमें 9 माहेष्वरी समाज के एक ही परिवार के थे जिन्हें होम क्वारंटाईन किया गया व एक एक व्यक्ति सेना व वायुसेना से संबंधित था। इस संबंध में सेना व वायुसेना को सूचित किया गया कि उन्हें भी 14 दिन के लिये होम क्वारंटाईन किया जाए।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
image