Friday, Mar 29 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अनाज मंडी में दिन दहाड़े व्यापारी पर फायरिंग कर लूट

झुंझुनू, 25 मई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में सोमवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर दुकान पर रखा रुपयों से भरा गल्ला उठा ले गए।
पुलिस ने वारदात के बाद मौका मुआयना करवाकर नाकाबंदी करवाई। जानकारी के मुताबिक सूरजगढ़ की अनाज मंडी में महेश बिलोटिया अपनी दुकान पर बैठे थे। तब एक युवक आया और उनसे हाथ उपर करने को कहा। जब महेश बिलोटिया ने कारण पूछा और हाथ उपर नहीं किए तो इस युवक ने महेश के पैरों की तरफ फायर कर दिया। हालांकि महेश को गोली नहीं लगी। इसके बाद महेश के पास रखे गल्ले को यह युवक लेकर फरार हो गया। युवक का एक साथी पहले से ही दुकान के बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था।
घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, व्यापार मंडल अध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, एएसपी वीरेंद्र मीणा, चिड़ावा डीएसपी आरपी शर्मा तथा एसएचओ सुरेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के अलावा व्यापारी से भी जानकारी जुटाई। वहीं मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। जिसमें ये युवक सफेद रंग की बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image