Friday, Apr 19 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पहुना में स्वास्थ्य कर्मी के तीन परिजन मिले संक्रमित

चित्तौड़गढ़ 08 जून (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के पहुना कस्बे में रविवार को कोरोना संक्रमित आए एक स्वास्थ्यकर्मी के परिवार से जुड़े तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां कुल संख्या पांच हो गई है जबकि जिले में अब 198 कोरोना मरीज हो गई।
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि पहुंना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक मेलनर्स के रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसके निकट सम्पर्क में आने वाले परिजनों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य के कुल साठ सेम्पल लिये गये थे जिनकी आज आई रिपोर्ट में उक्त संक्रमित के तीन परिजन संक्रमित पाए गए जिन्हें उपचार के लिए कोविड सेंटर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 198 मरीज मिले है जिनमें से चार की मौत हो गई, 170 उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब जिले में 24 मरीज बचे है जिनका उपचार किया जा रहा है।
श्री देवडा ने बताया कि पहुंना में स्वास्थ्यकर्मी के सम्पर्क में आने वालों की तलाश की जाकर सेम्पलिंग प्रक्रिया निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि उक्त स्वास्थ्यकर्मी के सम्पर्क में आने वालों की संख्या पांच सौ से ज्यादा मानी जा रही है जिनमें पहुंना कस्बे सहित दर्जन भर गांवों के लोग शामिल है जो उससे उपचार करवाते रहे थे।
व्यास रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image