Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जेकेएल चिकित्सालय में कोरोना लैब का शुभारंभ

अजमेर 09 जून (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अत्याधुनिक मशीनों से लैस कोरोना लैब का आज शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने किया।
सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन भी उपस्थित रहे। लैब के विषय में बताया गया कि सरकार के चिकित्सा विभाग की ओर से अत्याधुनिक मशीनों और जांच की जाने वाली अन्य मशीनों की यहां स्थापना की गई है। इन मशीनों की सहायता से कोरोना की जांच रिपोर्ट महज दो घंटे में सामने आ जाएगी और एक दिन में करीब 270 जांच किया जाना संभव हो सकेगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image