Friday, Apr 19 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अन्य राज्यों से आवागमन पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेनी होगी

धौलपुर 11 जून ( वार्ता ) राजस्थान के धौलपुर जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजस्थान के गृह विभाग द्वारा अंतरराज्यीय आवागमन पर नियंत्रण को लेकर आदेश के बाद अब आगरा और मुरैना जाने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेनी होगी।
गृह विभाग से आदेश मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुरैना की तरफ से सागर पाड़ा और आगरा की तरफ से बरैठा बार्डर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है, जो सभी आने और जाने वालों का रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं।
श्री कच्छावा ने बताया कि राजस्थान से बाहर यात्रा करने के लिए लोगों को पास जारी करवाना होगा। इसके बाद ही उन्हें दूसरे राज्यों में जाने दिया जाएगा। वहीं बाहर से धौलपुर आने वाले लोगों की एंट्री करवाई जाएगी और उनका कोरोना सैंपल करवाया जाएगा।
गृह विभाग से आदेश मिलने के बाद सागरपाड़ा और बरैठा बार्डर पर बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कर्मी आने वालों लोगों से उनकी जानकारी ले रहे हैं।
मंगल रामसिंह
वार्ता
image