Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स को लेकर गहलोत से मिले डॉ. जितेंद्रसिंह

झुंझुनू, 11 जून (वार्ता) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को निजीकरण से बचाने एवं खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी) झुंझुनू को सुचारू रूप से संचालित करने के अतिमहत्वपूर्ण विषय में खेतडी के विधायक डा.जितेन्द्रसिंह ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया।
डॉ. सिंह ने ट्विट कर जानकारी दी है कि उन्होंने श्री गहलोत को अवगत कराया कि यदि पुनः खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के स्मेल्टर प्लांट, एक केंसीटेटर प्लांट, दो एसिड प्लांट व एक फर्टिलाईजर प्लांट जो अब बंद हो चुके है उन्हें प्रारंभ किया जाए तो लगभग 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
उन्होंने ट्विट कर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कि वे खेतड़ी के सम्मान को पुनः प्राप्त कराने के लिए दिन रात एक कर देंगे और केन्द्र सरकार से भी अपील की है कि राजस्थान की उन्नति व खेतड़ी विधानसभा के परिवारों के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही एशिया के सबसे बड़े कॉपर प्लान्ट खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स का कार्य पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया जाय।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image