Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में कोरोना का कहर बरकरार,13 पॉजिटिव मिले

अलवर, 14 जून (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले में रविवार को चार महिलाओं सहित 13 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक हो गयी है। आज मिले संक्रमित शालीमार, अलवर, शेथलपुर रैणी, बहरोड़, भिवाड़ी, चमरोदा का बास, किशनगढ़ बॉस, नीमराणा, थानागाजी और लिवारी में पाये गये हैं।
इससे पहले शनिवार रात कोरोना से एक पूर्व सरपंच की मौत हो गई। अलवर जिले में बहरोड़ के रिवाली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच व बहरोड़ सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष दाताराम यादव का शनिवार देर रात को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि पूर्व सरपंच पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके बाद उन्हें बुधवार को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया।जिसके बाद वह अपने बेटे रामशरण के पास नूह हरियाणा में चले गए। उनका बेटा कम्पाउंडर है। वहीं पर जब उनकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटव मिले। जिसके बाद उनका नूह हरियाणा में ही इलाज चल रहा था। पूर्व सरपंच 75 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके थे। इलाज के दौरान शनिवार देर रात को पूर्व सरपंच ने दम तोड़ दिया।
जैन सुनील
वार्ता
image