Friday, Mar 29 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 267

झुंझुनू, 18 जून (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में आज छह और नए पॉजिटिव मामले सामने आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 267 हो गई है।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर शुभकरण कालेर ने बताया कि चार नए मामले चिड़ावा कस्बे के ही है। चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी एक 28 वर्षीय युवक, एक 50 वर्षीय महिला, एक 25 वर्षीय युवती और 4 साल की एक बच्ची पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा सूरजगढ़ क्षेत्र के काजडा गांव निवासी एक 27 वर्षीय युवक तथा बीगोधना गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिड़ावा में मिले सभी 4 केस दिल्ली से आए हुए हैं तो वही काजड़ा का युवक गुरुग्राम से तथा बीगोदना का युवक पश्चिम बंगाल से आया हुआ है। इन सभी लोगों को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव के स्वस्थ होने के बाद 17 और लोगों को चुडैला स्थित एकांतवास केंद्र (क्वॉरेंटाइन सेंटर) भेज दिया गया है। डॉक्टर कॉलेर ने बताया कि झुंझुनू जिले में अब तक कुल 220 लोग रिकवर कर चुके हैं।
सराफ सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image