Friday, Apr 19 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में आप कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

अजमेर 20 जून ( वार्ता ) राजस्थान के अजमेर में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने चीनी सैनिकों के भारतीय सैनिकों पर हमला करने के खिलाफ आज यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका ।
अजमेर के रेलवे स्टेशन के सामने क्लाकटावर थाने के बाहर की ओर शहीद स्मारक पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक के नेतृत्व में 'आक्रोश प्रदर्शन ' का आयोजन कर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और श्री जिनपिंग का पुतला फूंका।
इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि चीन भारत को 1962 से ठगता आ रहा है। लेकिन अब चीन के दुस्साहस का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र का सवाल आता है तो आप पार्टी हमेशा देश के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि जब सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे है कि कुछ नहीं हुआ, तो ढ़ाई किलोमीटर चीन अन्दर कैसे आ गया। उन्होंने कहा कि धोखेबाज चीन से दबने की जरूरत नहीं है।
अनुराग जोरा
वार्ता
image