Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वॉल पेंटिंग्स के जरिए लाई जा रही हैं कोरोना से बचाव की जागरूकता

झुंझुनू 20 जून (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनू जिले में आमजन को कोरोना से बचाव की जानकारी देकर व्यापक स्तर जागरूकता लाने के लिए करीब सात हजार वॉलपेंटिंग करवाई जा जायेगी।
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने इसके लिए चिकित्सा विभाग और नगरपालिकाओं को मुख्य जिम्मेदारी प्रदान की है तथा साथ ही जिले की हर सरकारी निजी ऑफिसों, संस्थानों, उपक्रमों, पेट्रोल पंपों, गैस एजेंसियों, स्कूलों आदि को भी अपने यहां वॉल पेंटिग्स करवाने को कहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए जन जागरूकता बहुत आवश्यक है। इस आवश्यकता को मध्यनजर रखते हुए जिले के लिए व्यापक प्लान तैयार किया गया है। जिसमें करीब सात हजार वॉलपेंटिंग करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। जो 30 जून तक पूरी होगी।
उन्होंने बताया कि इससे व्यापक स्तर पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना से घबराने की बजाय बचाव के तरीकों को आदत बनाई जाए। वॉल पेंटिंग का मुख्य विषय मुंह पर मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और बार बार साबुन से हाथ धोने की आदत को दैनिक जीवन मे शामिल करने की बात बताई जा रही हैं।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image