Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सूर्यग्रहण का पक्षियों पर व्यापक असर

भरतपुर, 21 जून (वार्ता) परिंदों के स्वर्ग के नाम से विश्वविख्या भरतपुर के केवला देव राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को सूर्यग्रहण का पक्षियों पर व्यापक असर नजर आया।
राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े सूत्रों के अनुसार सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य की रोशनी में परिवर्तन होने के साथ साथ पक्षियों के व्यवहार में भी अंतर को स्पस्ट महसूस किया जा सकता था। राष्ट्रीय उद्यान में बसेरा कर रहे पक्षियों में ग्रहण के दौरान कुछ देर के लिए बेचैनी एवं घबराहट के लक्षणों के साथ अस्वाभाविक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर पक्षी जंगल के खुले आसमान में उड़ान भरने की जगह अपने अपने घोंसलों की तरफ लौटकर घोसलों में चले गए। हालांकि ग्रहण की समाप्ति के कुछ देर बाद ज्यादातर पक्षी अपनी सामान्य अवस्था में लौट कर राष्ट्रीय उद्यान में किलोल करते नजर आए, लेकिन ग्रहण के दौरान सूर्य के आग के छल्ले में परिवर्तित होने के समय पक्षियों के बीच घबराहट को पक्षी प्रेमियों ने बखूबी महसूस किया।
गुप्ता सुनील
वार्ता
image