Friday, Mar 29 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चित्तौडग़ढ़ में चिकित्सक सहित चार नये कोरोना मरीज मिले

चित्तौड़गढ़, 22 जून (वार्ता) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार को एक चिकित्सक एवं बच्चे सहित चार नये कोरोना मरीज मिले।
आधिकारिक चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि जिले के बेंगू नगर में यहां के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उनका लिपिक एवं वाहन चालक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वहां लोगों में दहशत छा गई। तीनों को जिला मुख्यालय के कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है। विभाग अब उनके दौरों की जानकारी लेकर संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बरत रहा है। इन्हें मिलाकर अब बेंगू में चार कोरोना मरीज हो गए है और चारों स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैं। इनसे पूर्व एक महिला आयुष चिकित्सक संक्रमित पाई गई जिसका उपचार जारी है।
सूत्रों ने बताया कि निम्बाहेड़ा उपखंड के केली गांव में गत दिनों वहां आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के भोज में शामिल हुए मध्यप्रदेश के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां से लिये गए सेम्पल में से आज एक पांच वर्षीय बालक में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन्हें मिलाकर अब जिले में कुल 209 कोरोना मरीज हो गए है जिनमें से छह की मौत हो गई व 195 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
व्यास सुनील
वार्ता
image