Tuesday, Apr 16 2024 | Time 12:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर जिले में युवती सहित दो और कोरोना संक्रमित मिले

श्रीगंगानगर, 25 जून (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में आज एक युवती सहित दो और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 49 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार स्थानीय आबादी सब्जी मंडी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की 20 वर्षीय युवती 20 जून को अजमेर से श्रीगंगानगर आई थी। वह अजमेर में बीएससी की पढ़ाई कर रही है। यहां आने पर 22 जून को एक मेडिकल टीम ने रेंडम सर्वे के तहत कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था। दोपहर में रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम कुछ ही देर में इस इलाके में पहुंच गईं। युवती के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया‌। आने जाने के मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं। पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार युवती को उसकी मां सहित कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है। पिता और भाई को साधुवाली के समीप एक क्वारंटीन सेंटर में आइसोलेट किया गया है। पिता, मां और भाई के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के जैतसर कस्बे के समीप चक 4-एलसी में 21 जून को गुरुग्राम से आया युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। 35 वर्षीय युवक अगले ही दिन 22 जून को श्रीगंगानगर में कोविड-19 हॉस्पिटल भेज दिया गया था। अब उसके परिवार के लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है, जो 21 जून को गांव आने के बाद उसके संपर्क में आए थे।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. के एस कामरा ने बताया कि इन दो संक्रमित व्यक्तियों सहित अब जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 49 हो गई है। इसमें से 19 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 3 व्यक्तियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अभी 27 व्यक्ति कॉविड-19 हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। डॉ. कामरा ने बताया कि आज 198 सैंपल और जांच के लिए बीकानेर भेजे गए हैं। अभी तक 4446 सैंपल की रिपोर्ट मिली हैं जो की नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि 217 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
हाइडैटिड रोग से पीड़ित व्यक्ति को जटिल सर्जरी से मिला नया जीवन

हाइडैटिड रोग से पीड़ित व्यक्ति को जटिल सर्जरी से मिला नया जीवन

15 Apr 2024 | 11:46 PM

उदयपुर 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में हाइडैटिड रोग से पीड़ित एक व्यक्ति को जटिल सर्जरी के माध्यम से पारस हेल्थ में नया जीवन मिला है।

see more..
लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

15 Apr 2024 | 11:44 PM

अजमेर 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरेआम लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लूट की चार वारदातें करना कबूल किया है।

see more..
देवनानी ने मिश्र और भजनलाल को दैनन्दिनी भेंट की

देवनानी ने मिश्र और भजनलाल को दैनन्दिनी भेंट की

15 Apr 2024 | 10:49 PM

जयपुर, 15 अप्रैल (वार्ता) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राजस्थान विधानसभा दैनन्दिनी 2024-25 भेंट की।

see more..
image