Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


छावसरी गांव में एक जुलाई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

झुंझुनू, 27 जून (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू के जिला कलक्टर उमरदीन खान ने एक आदेश जारी कर उदयपुरवाटी उपखंड के छावसरी गांव में जारी कर्फ्यू को एक जुलाई तक बढ़ा दिया है।
इसके पहले 27 जून की मध्यरात्रि तक का कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन इसे बढ़ाकर अब एक जुलाई की मध्य रात्रि तक कर दिया गया है। छावसरी गांव में एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वहां कर्फ्यू लगाया गया था। कर्फ्यू के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों व कार्मिकों को पूर्व के आदेशों के मुताबिक आने जाने की छूट रहेगी। झुंझुनू जिले में आज कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आने से प्रशासन व चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि सुबह कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। जबकि पहले के तीन एक्टिव केसों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद रिकवर करने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो गई है।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image