Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आनंदपाल मामले में राजपूत समाज करेगा आंदोलन

जयपुर 28 जून (वार्ता) राजस्थान में आनंदपाल मामले को लेकर राजपूत समाज ने आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं।
आनंदपाल एनकाउंटर के बाद हुए दंगों में राजपूत समाज के नेताओं सहित चौबीस लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के बाद राजपूत नेताओं का कहना है कि वह इस मामले में आंदोलन करेंगे। उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्री बेनीवाल के कारण इस मामले में सीबीआई जांच हुई जबकि चुनाव के समय में राजपूत समाज ने उनकी मदद की थी। अब आगे श्री बेनीवाल की खिलाफत की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने आनंदपाल एनकाउंटर को फर्जी बताए जाने से जुड़े मामले में एफआर लगा दी है, जबकि इस एनकाउंटर के बाद हुए दंगा मामले में आनंदपाल की बेटी एवं राजपूत समाज के नेताओं सहित करीब 24 लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश की है। एफआर में सीबीआई ने कहा है कि आनंदपाल एनकाउंटर फर्जी नहीं था। इसमें पुलिस की विश्वसनीयता पर संदेह करने का काेई कारण नहीं है। 24 जून 2017 को चूरू में हुए एनकाउंटर में आनंदपाल मारा गया था।
पारीक जोरा
वार्ता
image