Friday, Apr 26 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीकर, दौसा, झुन्झुनू, चुरु और नागौर में भी होगी संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था

जयपुर, 30 जून (वार्ता) विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों का जयपुर एयरपोर्ट आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।
उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा.सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आज चार फ्लाइटों में 523 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आये इनमें से कुवेत से मंगलवार को मध्यान्ह पश्चात तक आई दो फ्लाइटों में 164-164 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं वहीं छह प्रवासी राजस्थानी चार्टर फ्लाइट से पहुंचे। रात को दुबई से आने वाली फ्लाइट में 189 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि विदेशों से आने वाले प्रवासियों को जहां जिलों में संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है वहीं जयपुर में पेड संस्थागत क्वारंटाइन के लिए 40 होटल चिन्हित किए हुए हैं। इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वारंटाइन की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए जयपुर के आसपास के जिलों में सीकर, दौसा, झुन्झुनू, चुरु और नागौर में भी आवष्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उदयपुर संभाग के प्रवासियों को बसों के माध्यम से क्वारंटाइन के लिए राजस्थान रोडवेज के बसों से भिजवाने की व्यवस्था की गई है। उदयपुर के संभागीय आयुक्त विकास भाले उदयपुर संभाग की क्वारंटाइन व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे हैं। संभाग के सभी जिलों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो गई है।
गौरतलब है कि लाॅकडाउन के बाद आज तक करीब 63 उडानों से नौ हजार छह सौ से अधिक प्रवासी राजस्थानियों की वापसी हो गई है। विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला आगामी 12 जुलाई तक जारी रहने की संभावना हैं।
रामसिंह
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image