Friday, Mar 29 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अधिकारी पेपरलैस कल्चर का हिस्सा बन कार्यस्थल को साफ रखें-गुप्ता

जयपुर, 30 जून (वार्ता) राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखने के लिए जरूरी है कि फाइलों का काम ऑनलाइन हो, ताकि धूल मिट्टी और गंदगी से बचाव हो सके।
श्री गुप्ता आज प्रदेश में चल रहे कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत सचिवालय सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क पर थूकने पर भी स्थाई रूप से जुर्माने का प्रावधान किया जाना चाहिये।
उन्होंने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में राजस्थान काफी अच्छी स्थिति में है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति भांप कर लॉकडाउन लगाने वाला भी राजस्थान देश में पहला राज्य था।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना तथा सेनेटाइजेशन कोरोना से बचाव का फार्मूला है। इन तीनों बातों का सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिये।
रामसिंह
वार्ता
image