Friday, Apr 19 2024 | Time 21:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खरीफ एवं रबी फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी

जयपुर, 30 जून (वार्ता) राजस्थान में खरीफ-2020 एवं रबी 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि खरीफ-2020 के लिए फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। ऋणी किसानों का सम्बंधित बैंक स्वतः ही प्रीमियम काटकर बीमा कर लेगी, किन्तु यदि कोई ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है तो 8 जुलाई तक सम्बंधित बैंक शाखा में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा जिसका प्रारूप बैंक शाखा में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान भी 15 जुलाई तक वाणिज्य बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कर्मिन सर्विस सेंटर, बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट एवं राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर खरीफ फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी आवश्यक है।
रामसिंह
वार्ता
image