Friday, Apr 19 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अशोक गहलोत अत्याधुनिक चेतक, सिग्मा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे

जयपुर, 01 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस आयुक्तालय जयपुर के नये गश्ती वाहन चेतक और सिग्मा मोटरसाईकिल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने आज बताया कि ये गश्ती वाहन मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर जयपुर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुये कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूकता का सन्देश देंगे।
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये त्वरित पुलिस कार्रवाई एवं गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये अत्याधुनिक चेतक एवं सिग्मा वाहन उपयोगी सिद्ध होंगे। जयपुर पुलिस को 70 चौपहिया वाहन चेतक एवं 127 मोटरसाईकिल सिग्मा उपलब्ध करवाई गई हैं। जिससे शहर की तंग गलियों में गश्त व्यवस्था प्रभावी रूप से की जा सकेगी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने बताया कि ये चेतक वाहन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं। इनमें जीपीएस, पीटी जेड केमरा, एलसीडी स्क्रीन और कई अन्य सुविधायें हैं। इनके जरिए पुलिस रेस्पोंस अवधि 6ः37 मिनट से घटाकर 5 मिनट से कम करने की कोशिश की जावेगी।
सुनील
वार्ता
image