Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


10की पुस्तक में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर पेश करने पर बदनौर ने मिश्र को लिखा पत्र

जयपुर 03 जुलाई (वार्ता) पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं की पुस्तक में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर करने का विरोध दर्ज कराया है।
श्री बदनौर ने श्री मिश्र को लिखा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की पुस्तक राजस्थान का इतिहास और संस्कृति पुस्तक में गलत ऐतिहासिक तथ्य पाये गये है।
पुस्तक में गलत तथ्यों के समावेश की वजह से मेवाड की जनता काफी उत्तेजित और विरोध में है।
श्री बदनौर ने कहा कि पुस्तक में मेवाड पर कब्जा करने के लिए बलवीर की हत्या करने का तथ्य पेश किया गया है, जबकि यह गलत है।
उन्होंने कहा कि पुस्तक में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर पेश करने से गहरी ठेस पहुंची हैं और महाराणा उदय सिंह जी जन्मभूमि के लिए संघर्ष करते रहे, उन्हें बदनाम किया गया है।
श्री बदनौर ने कहा कि इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर जांच कराई जाए तथा गलत पेश किये गये तथ्यों को सुधारा जाय।
पारीक रामसिंह
वार्ता
image