Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किश्तों में फीस लेने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन

श्रीगंगानगर 03 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीएवी महाविद्यालय के छात्रों ने आज विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई है कि इस बार विद्यार्थियों से फीस किश्तों में ली जाए। छात्र नेता दिनेश ठोलिया ने बताया कि चार महीने से कोरॉना महामारी के कारण मजदूर और मध्यमवर्ग परिवारों की आर्थिक हालात काफी खराब है। इसके चलते जो विद्यार्थी मजदूर और मध्यमवर्ग से आते हैं, वे पूरी फीस एक साथ भरने की स्थिति नहीं हैं। इसलिए महाविद्यालय प्रशासन से मांग की गई है कि न्यूनतम फीस तीन हजार रुपये पहली किस्त के रूप में लेकर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए।
अगर छात्र ऑनलाइन कक्षाएं लगाना चाहते हैं तो उनसे पांच हजार रुपये पहली किश्त ली जाए। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि माँगों का समाधान अगर छह जुलाई तक नहीं किया गया तो अगले दिन से छात्र आंदोलन तेज कर देंगे।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image