Friday, Mar 29 2024 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कौशल विश्वविद्यालय एवं मणिपाल विश्वविद्यालय के मध्य हुआ एमओयू

जयपुर 03 जुलाई (वार्ता) राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय एवं मणिपाल विश्वविद्यालय के मध्य शुक्रवार को एमओयू किया गया जिसमें पेट्रोकैमिकल तथा कैमिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में मिलकर कार्य करने की योजना है।
कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार व मणिपाल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. जी.के. प्रभु की उपस्थिति में दोनों विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री देवेन्द्र शर्मा व प्रो. एच. रविशंकर कामत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर डॉ. पंवार ने कहा कि बाड़मेर जिले के पचपदरा ग्राम में पेट्रोरिफाइनरी स्थापित की गई है व इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलने की पूरी सम्भावनाएँ है। जिसके लिए राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्तर पर एमओयू कर पेट्रोकैमिकल क्षेत्र में कोर्सेस प्रारम्भ कर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इस रिफाइनरी के पास राज्य सरकार ने राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय को 30 एकड़ जमीन आवंटित की है। जहाँ विश्वविद्यालय द्वारा ऊर्जा ग्राम विकसित किया जायेगा।
रामसिंह
वार्ता
image