Friday, Apr 19 2024 | Time 09:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आनन्दपाल के परिवार को न्याय के लिये आंदोलनरत सामाजिक नेताओं पर चार्जशीट दाखिल करना दुर्भाग्यपूर्ण-खाचरियावास

जयपुर 03 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि आनन्दपाल एनकाउंटर प्रकरण में आनन्दपाल के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सामाजिक नेताओं पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा चार्जशीट दाखिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री खाचरियावास ने यहां एक बयान में कहा कि आज इस संदर्भ में सर्वजातीय संघर्ष समिति के सामाजिक नेताओं ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजनैतिक रूप से प्रेरित होकर भाजपा नेताओं ने उनकी सरकार के समय में किये गये एनकाउंटर को सही साबित करने के लिये सामाजिक नेताआंे पर झूठे मुकदमें की चार्जशीट दाखिल करवा दी और आनन्दपाल एनकाउंटर को सही साबित करवा दिया।
उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा नेताओं की भूमिका शुुरू से संदेह के दायरे में रही है। जिस वक्त आनन्दपाल की माँ और उनका परिवार एवं गांव के लोग न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, तब भी तत्कालीन भाजपा सरकार के नेताओं ने लाठी, गोली के दम पर आंदोलन की आवाज को दबाने की कोशिश की थी। उस वक्त के आंदोलनकारियों ने न्याय की उम्मीद को लेकर उक्त एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर दी।
उन्होंने कहा कि राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार के नेताओं ने सुनियोजित तरीके से एनकाउंटर की जांच के साथ ही सावराद में जुटी भीड़ को लेकर एक अन्य एफआईआर दर्ज करके, वो एफआईआर सीबीआई जांच को दे दी। उन्होंने कहा कि बडा आश्चर्य है कि बिना जांच किये ही सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की, उसमें कुछ ऐसे लोगों के नाम भी आ गये जो उस वक्त सावराद में मौके पर उपस्थित भी नहीं थे।
श्री खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार को तुरन्त प्रभाव से सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को खत्म करके सामाजिक नेताओं पर लगाये गये झूठे मुकदमे वापिस लेने चाहिए, जिससे लोगों को न्याय मिल सकें।
रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image