Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पिकनिक मनाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

श्रीगंगानगर 05 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर थाना क्षेत्र में आज शाम एक खेत में पानी की विशाल डिग्गी पर पिकनिक मनाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सादुलशहर में वार्ड नंबर 19 निवासी अरुण (18) और रविंदर (19) दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर निकटवर्ती खेरूवाला गांव में ललित सेतिया के खेत में पिकनिक मनाने गए थे। इस खेत में पानी की एक बड़ी विशाल डिग्गी बनी है। यह सभी युवक पर पिकनिक के लिए खाने पीने का सामान भी साथ ले गए थे। अरुण और रविंदर डिग्गी में गहरे पानी की तरफ चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबते देख कर उनके बाकी साथी घबराकर भाग गए।
इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रविंदर और अरुण को बाहर निकलवाया। इनको तत्काल सादुलशहर सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की कल जाएगी।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image