Friday, Mar 29 2024 | Time 12:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर जिले में 61 कोरोना संक्रमित मिले

अलवर, 07 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले में सोमवार को 61 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को भी 61 संक्रमित और प्रकाश में आ गए, संक्रमित लोगों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार मंगलवार को भिवाड़ी में सर्वाधिक 44 कोरोना रोगी मिले हैं। इनमें 36 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। इस औद्योगिक नगर में सोमवार को भी 36 व्यक्तियों की कोरोना रोगी के रूप में पहचान हुई थी। मंगलवार को टपूकड़ा में 5, अलवर में 4, किशनगढ़बास, तिजारा एवं बहरोड में 2-2 एवं खैरथल व खेड़ली क्षेत्र में 1-1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अलवर सिटी की नरूका कॉलोनी, लॉर्ड्स सिटी होम एवं नवाबपुरा निवासी 1-1 महिला व स्कीम नंबर 2 निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। टपूकड़ा में होंडा चौक के आसपास 4 एवं कृष सिटी में एक कोरोना रोगी मिला है। किशनगढ़ बास क्षेत्र के गांव गंज व बासड़ा में, तिजारा के वार्ड 14 व ईसरोदा गांव में, बहरोड़ के नेशनल हाईवे व पुराना बस स्टैंड के पास, खैरथल के वार्ड नंबर 9 व खेड़ली क्षेत्र के गांव भनोखर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
अलवर जिले की एक महिला सहित चार व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अलवर के मोहल्ला नवाबपुरा निवासी 66 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। महिला का उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। अलवर जिले के बहरोड़ निवासी 34 वर्षीय युवक एवं 25 वर्षीय अन्य युवक की कोविड जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कस्बा निवासी एक युवक नीमराणा की एक फैक्ट्री में काम करता है,जबकि दूसरे युवक की टायर पर पंक्चर लगाने की दुकान है। सीएचसी बहरोड़ से चिकित्सा दलों ने पहुंच कर युवकों को होम क्वॉरंटीन कर दिया है एवं उनका उपचार शुरू कराया गया है। पुलिस ने संक्रमित युवकों के घर के आसपास क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
कठूमर के नजदीकी गांव भनोखर निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति की कोविड जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति एक बैंक मैनेजर का ड्राइवर है। करीब 10 दिन पहले बैंक मैनेजर की भी कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें होम क्वॉरंटीन कर दिया गया था। उनके ड्राइवर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएचसी खेड़ली से मौके पर पहुंचे चिकित्सा दलों ने संक्रमित व्यक्ति का उपचार शुरू कर दिया है और उसे घर पर ही क्वारंटीन किया गया है। कठूमर थाना पुलिस ने भनोखर में कर्फ्यू लगा दिया है।
जैन सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image