Friday, Mar 29 2024 | Time 16:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में तीन दर्जन विभागों के 180 से अधिक कार्मिक बनेंगे मास्टर ट्रेनर्स

जयपुर 10 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के जयपुर जिले में 36 से अधिक विभागों के करीब 180 कार्मिकों को कोरोना से बचाव के उपयों एवं सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आज यहां बताया कि ये सभी मास्टर टेªनर्स अपने-अपने विभागोें एवं कार्यालयों में अन्य कार्मिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
यह प्रशिक्षण सत्र कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश एवं जिले में किए गए प्रयासों एवं उपायों के प्रदर्शित करती जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी स्थल पर 13 जुलाई से दो पारियों में प्रारम्भ होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी गत एक जुलाई से राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में प्रारम्भ हुई थी एवं 31 जुलाई तक जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि हर विभाग को प्रशिक्षण हेतु पांच-पांच कार्मिकों को नामित करने के निर्देष दिए गए हैं।
रामसिंह
वार्ता
image