Friday, Apr 19 2024 | Time 13:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 611 नये मामले मिले

जयपुर, 10 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 611 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 23 हजार 174 हो गयी जबकि छह मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 497 पर पहुंच गयी है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले अलवर में 126 सामने आये हैं, जबकि अजमेर में 36, बाड़मेर में 49, भरतपुर में 25, बीकानेर में 35, बूंदी में दो, चित्तौड़गढ़ में दो, चुरु में 15, धौलपुर में नौ, डूंगरपुर में दो, श्रीगंगानगर में चार, हनुमानगढ़ में 13, जयपुर में 46, जालौर में पांच, झालावाड़ में एक, झुुंझुनू में सात, जोधपुर में 114, करौली में छह, कोटा में सात, नागौर में 12, पाली में 71, राजसमंद में चार, सवाई माधोपुर में तीन, सीकर में आठ, सिरोही में पांच, टोंक में एक, उदयपर में तीन और अन्य राज्यों के तीन संक्रमित पाये गये हैं। राज्य में अब तक 497 संक्रमितों की मौत हुई है।
निदेशालय के अनुसार अब तक 10 लाख नौ हजार 195 सैम्पल लिये गये जिनमें 23 हजार 174 पोजिटिव और नौ हजार 81 हजार 938 निगेटिव रहे। राज्य में अब तक 5057 एक्टव मामले हैं।
सुनील
वार्ता
image