Friday, Apr 19 2024 | Time 16:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में पहली बार एमवी एक्ट में साढे 13 हजार का जुर्माना

कोटा 12 जुलाई (वार्ता ) नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद राजस्थान के कोटा शहर में वाहन चालन में अपनी गैर जिम्मेदाराना लापरवाही का खामियाजा एक वाहन चालक को 13 हजार पांच सौ रूपए का जुर्माना भर कर भुगतना पड़ा।
पुलिस उप अधीक्षक( यातायात ) ने बताया कि नया मोटर वाहन अधिनियम( एमवी एक्ट) के लागू होने के बाद पहली बार बड़ी कार्यवाही करते हुए कल कोटा यातायत पुलिस ने एक दो पहिया वाहन चालक से वाहन चालान के दौरान कई लापरवाही बरतने के आरोप में 13 हजार रूपए का जर्माना वसूल करने के बाद ही उसे जाने दिया।
उन्होंने बताया कि वाहनो की जांच के दौरान पुलिस ने इस दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोका था। बाद में जांच में उसके पास में ना लाइसेंस मिला और न ही उसका वाहन का बीमा था। प्रदूषण संबंधित जांच का प्रमाण पत्र भी नहीं था। इसके लिए यातायात पुलिस ने साढे 13 हजार रूपए का जुर्माना निर्धारित किया। इसी प्रकार एक अन्य चालक से भी ज्यादा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण करीब साढे आठ हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image