Friday, Apr 19 2024 | Time 06:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रशासनिक लापरवाही से नहीं खुल पाया झुंझुनू में कोरोना उपचार केंद्र

झुंझुनू, 13 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में कोरोना संकट से निपटने के लिए जहां केंद्र एवं राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही हैं, वहीं झुंझुनू जिला प्रशासन और जिले के चिकित्सा विभाग की लापरवाही से यहां कोरोना उपचार केंद्र नहीं खलु पाया है।
सूत्रों के अनुसार झुंझुनू जिला मुख्यालय पर सरकार से कोविड केयर सेंटर (कोरोना उपचार केंद्र) खोलने के लिए ढाई करोड़ रुपए का बजट मिलने के बावजूद भी अब तक उसका उपयोग नहीं हो पाया है। जिस कारण जिले में गंभीर श्रेणी से लेकर सामान्य श्रेणी और बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज एक ही जगह राजकीय बीडीके अस्पताल में बनाये गये कोरोना वार्ड में हो रहा है। इससे कोरोना इलाज के लिए बनी गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है।
झुंझुनू के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने सरकार से मिले बजट से कोविड सेंटर बनाने के लिए आवश्यक उपकरण तो खरीद लिए, लेकिन अभी तक ख़रीदे गए सभी उपकरण डिब्बों में बंद स्टोर में पड़े हुए हैं। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में कोरोना वार्ड बना देने से वहां अन्य बीमारियों के मरीजों का समुचित ढंग से उपचार नहीं हो पा रहा है। इस कारण बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने कोरोना वार्ड में केवल गंभीर मरीजों का ही इलाज किये जाने बाबत जिला कलेक्टर को एक पत्र भी भेजा है।
पीएमओ का पत्र मिलने के बाद सीएमएचओ ने तुरंत कोविड सेंटर खोलने के लिए शहर में कई किराए के भवनों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन पिछले दो महीने तक इस प्रकरण में ढील क्यों दी गयी इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में जहां कोविड सेंटर काम करने लगें हैं। वही झुंझुनू में सामान खरीदने के बावजूद भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। यहां इस बाबत सीएमएचओ की ढिलाई साफ नजर आती है। जबकि जिले का चिकित्सा विभाग इसके लिए जरूरी सामान का टेंडर निकाल कर गत जून में सामान की खरीददारी भी कर चुका है।
सराफ सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image