Friday, Apr 19 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


थाने में रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 13 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाने में आज शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने एक सहायक उप निरीक्षक को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर में एलआईसी कॉलोनी निवासी महावीर सोनी ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसकी जमीन संबंधी धोखाधड़ी एवं जालसाजी के दर्ज करवाए मामले में जांचकर्ता एएसआई मोहरसिंह आगे कार्रवाई करने की एवज में उससे रिश्वत मांग रहा है। इस पर ब्यूरो ने हनुमानगढ़ में ब्यूरो चौकी के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सूत्रों ने बताया कि रविवार को शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें मोहर सिंह द्वारा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। महावीर सोनी ने बताया कि मामला दर्ज करते समय जांच अधिकारी ने पांच हजार रुपए, फिर तफ्तीश के दौरान तीन हजार रुपए और आरोपी के विदेश चले जाने पर उनके विरुद्ध इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की एवज में एक हजार और ले लिए हैं। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए शाम काे एएसआई मोहर सिंह को सोनी से सात हजार रुपए रिश्वत के लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सेठी सुनील
वार्ता
image