Friday, Mar 29 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चालीहा महोत्सव पर इस बार नहीं होगी पहले जैसी धूम

कोटा, 14 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोटा में सिंधी समाज के लोग अपने करीब सवा महीने तक चलने वाले चालीहा महोत्सव को लेकर उत्साहित तो रहेंगे, लेकिन वह हर वर्ष की तरह इस बार इस पावन त्यौहार को धूमधाम से नहीं मना पाएंगे।
हालांकि परंपराएं और रस्में वही रहेंगीं, लेकिन इस बार शोभायात्रा निकालने जैसे आयोजन नहीं होंगे। कोटा में चालीहा महोत्सव के अवसर पर विज्ञान नगर स्थित सिंधी समाज के प्रमुख मंदिर झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव के अवसर पर हर साल विशेष आयोजन होते रहे हैं, लेकिन इस आयोजनों को संक्षिप्त बनाए रखने और आयोजनों में भीड़भाड़ नहीं होने देने को रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
यह चालीहा महोत्सव सिंधी समाज 16 जुलाई से 23 अगस्त तक मनाएगा। हर वर्ष चालीहा उत्सव के अवसर पर सिंधी समाज की ओर से भंडारे भी आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार भंडारों के आयोजन की उम्मीद नहीं है हालांकि हवन जैसे कार्यक्रम होंगे। 16 जुलाई को झूलेलाल मंदिर में स्थापना का कार्यक्रम रखा गया है जहां बहराना सजा कर नियमित रूप से पूजा पाठ का आयोजन होगा।
हाड़ा सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image