Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में 20 कारोना पोजटिव सामने आये

अजमेर, 15 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर में आज 20 नये कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आए।
मुख्य कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 20 कोरोना पोजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें जटिया बस्ती निवासी 15 वर्षीय बालिका, जटिया कॉलोनी निवासी 33 व 22 वर्षीय पुरुष, जनता कॉलोनी वैशाली नगर निवासी 32 वर्षीय पुरुष, लौंगिया मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय पुरुष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अजयनगर निवासी 20 वर्षीय पुरुष, नेहरू नगर निवासी 33 वर्षीय पुरुष, गुलाबबाड़ी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, आदर्श नगर निवासी 50 वर्षीय महिला एवं 33 वर्षीय महिला, सुभाष नगर निवासी 55 वर्षीय महिला, नहर मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय बालिका, गोकुलधाम निवासी 24 वर्षीय पुरुष, कवंडसपुरा निवासी 25 वर्षीय पुरुष, भजनगंज निवासी 34 वर्षीय पुरुष, ईदगाह कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय पुरुष, कोटड़ा निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा 40 व 55 वर्षीय दो अन्य पुरुष शामिल हैं।
ये सभी 19 मरीज अजमेर के शहरी क्षेत्र से जुड़े है जबकि एक 50 वर्षीय पुरुष पुष्कर गनाहेड़ा क्षेत्र का निवासी हैं।
डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना पोजिटिव वार्ड में 25 मरीज भर्ती हैं जिनमें से एक को वेंटिलेटर पर, 9 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। 20 मरीज संदिग्ध श्रेणी के भी भर्ती है जिनकी जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इधर, सुबह कोरोना पोजिटिव दयानंद कॉलोनी रामनगर पुष्कर रोड निवासी 60 वर्षीय महिला जिसकी बीती देर रात मृत्यु हुई थी को आज सुबह पुष्कर रोड स्थित शमशान घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार कराया गया।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image