Friday, Apr 19 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में 34 ई-मित्र कियोस्कों को सात दिन के लिए निलम्बित

जयपुर 16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में जयपुर शहर में जिला कलक्टर अंतर ंिसंह नेहरा ने जनआधार कार्ड वितरण के कार्य में लापरवाही किए जाने पर इस कार्य हेतु निर्धारित नगर निगम क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में स्थित 34 ई-मित्र केन्द्रों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सात दिन के लिए निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 89 राजकीय कार्यालयों में स्थित ई-मित्र केन्द्रों को जन आधार कार्डों के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परन्तु एक माह से अ अधिक समय में कई बार दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किये जाने एवं स्थानीय सेवा प्रदाताआंे को पत्राचार करने के बावजूद भी इन 89 में से 34 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने वितरण हेतु उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, जयपुर प्रथम से जनआधार कार्ड प्राप्त नहीं किए।
उन्होंने बताया कि जनआधार योजना, राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है एवं इसमें लापरवाही किसी हाल में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम को इन ई-मित्र कियोस्कों को सात दिन के लिए निलम्बित करने के निर्देष दिए है।।
रामसिंह
वार्ता
image