Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ईदुलजुहा एक अगस्त को मनाया जायेगा

अजमेर 22 जुलाई (वार्ता) मंगलवार रात कहीं से भी चांद की शाहदत नहीं मिलने से अब ईदुलजुहा का त्यौहार एक अगस्त को मनाया जायेगा।
अजमेर दरगाह शरीफ के अधीन हिलाल कमेटी की बैठक के बाद शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्की ने घोषणा करते हुए बताया कि कहीं से भी चांद दिखाई देने की सूचना नहीं मिली, इसलिए अब आज रात से जिलहज माह का आगाज होगा और चांद रात के बाद दसवें दिन मनाया जाने वाला ईदुलजुहा का पर्व एक अगस्त को मनाया जायेगा। इस बीच ख्वाजा साहब की महाना छठी 28 जुलाई को विशेष फातहा के साथ दरगाह में आयोजित होगी। इसमें खादिम समुदाय शिरकत करेगा।
कोरोना महामारी और अजमेर में बढ़ते संक्रमण के चलते दरगाह के खुलने के आसार नहीं है। ऐसे में दोनों आयोजन के दौरान दरगाह में बाहरी अकीदतमंदों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ईदुलजुहा पर देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से छोटा हज करने आने वाले जायरीनों का भी टोटा ही रहेगा।
अनुराग जोरा
वार्ता
image