Friday, Apr 19 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा-2018 का रास्ता साफ

जयपुर, 23 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा-2018 का रास्ता साफ हो गया है, राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुरुवार को भर्ती परीक्षा से सम्बंधित याचिकाओं को खारिज करते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दो साल से इस भर्ती परीक्षा को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा था। विभिन्न अभ्यर्थियों की ओर से याचिकाएं दायर करने से इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों एवं अभ्यर्थियों के हित में न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़वाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात विभाग ने प्रभावी ढंग से उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखा। पहले जयपुर पीठ में चल रही याचिकाओं का और उसके बाद जोधपुर मुख्य पीठ में लंबित याचिकाओं का निस्तारण करवाया। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कृषि विभाग को भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी।
श्री कटारिया ने अदालत का निर्णय आने के बाद विभागीय अधिकारियों को राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड से समन्वय करके तेजी से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टिड्डी जैसे प्राकृतिक प्रकोप के मद्देनजर इस भर्ती प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करना बहुत जरूरी है। इस भर्ती से विभाग को 1896 कार्मिक मिलेंगे जिससे विभाग को मजबूती मिलेगी और विभागीय योजनाओं को धरातल पर ज्यादा कारगर ढंग से संपादित किया जा सकेगा। काश्तकारों को बेहतर सेवा मुहैया कराने में मदद मिलेगी और अभ्यर्थियों को स्थाई सरकारी मिल सकेगी।
सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image