Friday, Mar 29 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में प्राचीन जैन मंदिर पर गिरी बिजली, हादसा टला

कोटा, 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोटा के छावनी इलाके में कल एक पुराने दिगंबर जैन मंदिर पर गिरी हालांकि मंदिर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना के समय मंदिर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थ। छावनी स्थित अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार की देर शाम अचानक बिन बरसे बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली गिरी जिसके कारण मंदिर कि 30 फुट लंबे गुंबद के कुछ हिस्से में लंबी काली दरारें पड़ गई और इसके अलावा गुंबद का कुछ प्लास्टर भी उखड़ गया लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
मंदिर की प्रबंधन समिति के एक सूत्र ने आज बताया कि जिस समय यह बिजली गिरी उस समय मंदिर के अंदर 70 - 80 लोग मौजूद थे क्योंकि रविवार को भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव है। अचानक मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने के बाद एक बार तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ सी मच गई, लेकिन कोई हादसा नहीं होने के कारण मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
हाडा सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image