Friday, Apr 19 2024 | Time 19:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बम निरोधक दल ने मोर्टार नष्ट किया

अजमेर, 28 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद छावनी से आये बम निरोधक दल ने निकटवर्ती बीर गांव तालाब में 17 दिन पहले बरामद हुए मोर्टार बम को आज सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
श्रीनगर थाना प्रभारी प्रभुदयाल वर्मा ने बताया कि नसीराबाद आर्मी से मेजर अमित तिवारी के नेतृत्व में आए बम निरोधक दल ने बम के चारों ओर मिट्टी के कट्टे लगाकर सुरक्षा चक्र बनाया गया और क्षेत्र को खाली कराया गया। इस बीच लेफ्टिनेंट कर्नल अनिरुद्धा ने भी बम को नष्ट किए जाने से पहले मौके का पूरा जायजा लिया। इसके बाद इसे विस्फोट से उड़ा दिया।
उन्होंने बताया कि रॉकेट नुमा मोर्टार बम को नष्ट करने के दौरान धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी। बम नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सैन्य कार्मिकों ने भी राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई को मिट्टी खुदाई के दौरान बीर गांव के मझेवाल नाले पर बम बरामद हुआ था।
अनुराग सुनील
वार्ता
image