Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में 60 और नये कोरोना संक्रमित, तीन लोगों की मौत

अजमेर 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर जिले में आज भी कोरोना पोजिटिव संक्रमित नये मरीजों का आना तथा मौत का सिलसिला जारी रहा।
जेएलएन अस्पताल के पुष्ट सूत्रों के अनुसार शाम छह बजे तक 60 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने की पुष्टि हुई। इनमें अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा नसीराबाद से 11, ब्यावर से 6, तथा केकड़ी स्थित बैंक मैनेजर की दूसरी रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है।
कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी के अनुसार अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन तीन लोगों मृत्यु दर्ज की गई है। इनमें ब्यावर के 50 वर्षीय पुरुष, मेड़ता नागौर की 63 वर्षीय महिला तथा किशनगढ़ की 63 वर्षीय महिला शामिल हैं।
इधर, अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर स्पष्ट किया कि शहर में फैलाई जा रही लॉकडाउन की अफवाह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाहों से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर प्रशासन की ओर से इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाही करने जा रही है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image