Friday, Apr 19 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना को हराने के लिए प्रदेशवासियों को निरंतर किया जा रहा है जागरूक-सोनी

जयपुर, 02 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक माइक सिस्टम से उद्घोषणा कर आमजन को कोरोना बचाव के लिए जागरुकता संदेश दिया जा रहा है।
श्री सोनी ने आज यहां बताया कि राज्य के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों में आमजन तक कोरोना जागरुकता संदेश पहुंचाने के लिये प्री रिकॉर्डेड ऑडियो से तथा व्यक्तिशः उद्घोषणा द्वारा जागरूकता संदेश का प्रसार किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सभी जिलों में सेंट्रलाइज कोरोना जागरुकता संदेश भी भिजवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि श्री गहलोत के निर्देश पर लोगों को कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। सार्वजनिक माइक सिस्टम की मदद से लोगों तक कोरोना का बचाव संदेश बेहतर तरीके से पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु जागरुकता के लिए उठाए गए कदमों की वजह से अब सबको पता है कि बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना है, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखनी है, बार-बार हाथ धोने हैं और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिलों में जिला कलक्टरों ने स्वयं सार्वजनिक माइक सिस्टम के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। श्री सोनी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियानों से प्रदेशवासियों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता विषयक प्रदर्शनी सभी जिलों में लगाई गई है जिसकी अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image