Friday, Apr 19 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 1124 नये मामले, 13 और मरीजों की मौत

जयपुर 04 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 1124 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 46 हजार 679 हो गई वहीं तेरह और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 732 पहुंच गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 154 अलवर में सामने आये हैं। इसी तरह कोटा में 146, भीलवाडा में 99, राजधानी जयपुर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 72, धोलपुर में 63, अजमेर में 57, जोधपुर में 52, भरतपुर में 50, बारां में 40, बाडमेर में 37, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 24,झालावाड में 20, टोंक में 18, करोली चित्तौडगढ में 13-13, चुरू एवं सीकर में 12-12, दौसा में आठ, हनुमानगढ में सात, जैसलमेर एवं बासवांडा में तीन-तीन, सिरोही एवं श्रीगंगानगर में एक-एक अन्य स्टेट से एक नया मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में इस जानलेवा बीमारी से तेरह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। मृतकों में अजमेर में तीन, अलवर में दो, करौली, सीकर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में मृतकों की संख्या 732 हो गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 92 हजार 318 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 45 हजार 391 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 248 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है तथा 13 हजार 115 एक्टिव केस शामिल है। राज्य में अब तक 32 हजार 157 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 30 हजार 568 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।
रामसिंह पारीक
वार्ता
image