Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी सहित तीन कस्बों में कर्फ्यू लगा

झुंझुनू, 11 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ागौडजी कस्बे में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने गुढागौडजी कस्बे की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है जो 13 अगस्त की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त सीमा में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। यहां समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, जिम इत्यादि बंद रहेंगे। किसी भी मानवीय गतिविधियां, शादी समारोह, रैली, जुलुस, सभा प्रतिबांधित रहेगी। सभी तरह के सावर्जनिक एंव निजी परिवहन एवं आवागमन प्रतिबाधित रहेगा।
दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर एवं सब्जी की दुकानें बदं रहेगी। पुलिस द्वारा निर्धारित एन्ट्री पॉईन्टस पर चिकित्सा विभाग द्वारा टीम नियुक्त की जाएगी। जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति उक्त क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें और ना ही उक्त क्षेत्र से बाहर निकले।
इस बीच झुंझुनू जिले में आज भी कोरोना पॉजिटिव के 20 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 11 पॉजिटिव केस सुपर स्प्रेडर श्रेणी के हैं। जिले के चिड़ावा शहर में सुपर स्प्रेडर के पॉजिटिव आने का सिलसिला आज भी जारी रहा है। वहां आज भी सुपर स्प्रेडर श्रेणी के दो नए केस आये हैं। वहीं उदयपुरवाटी ब्लाक में आज 7 नये सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव केस मिले हैं।
राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि आज मिले 20 नये कोरोना पाजिटिव केसों को मिलाकर अब झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 705 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज नो कोरोना पॉजिटिव केस रिकवर होकर नेगेटिव हो गए हैं। जिसके बाद अब जिले में कुल रिकवर होकर पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले केसों की संख्या बढ़कर 618 हो गई है।
सराफ रामसिंह
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image