Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर से तीन सौ रोडवेज बसों का संचालन शुरु

अजमेर 24 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में बंद की गई राजस्थान रोडवेज की बसें अब सड़कों पर दौड़ने लगी है और अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से तीन सौ बसें विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होनी शुरू हो गई।
अजमेर रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि अनलॉक के चलते बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय के आदेश के बाद आज से विभिन्न मार्गों पर 300 बसें संचालित करनी शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि रोडवेज 75 प्रतिशत बसें आज से संचालित कर रहा है और यह बहुत जल्द सौ प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि बसों के संचालन के दौरान रोडवेज चालक, परिचालक तथा यात्रियों के बीच कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना के लिए सख्ती से निर्देश दिये गए हैं। इस दौरान सैनेटाइजेशन, मास्क के साथ साथ थर्मल स्कैनिंग के लिए विशेष हिदायत दी गई है।
अनुराग जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image