Friday, Apr 19 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीमा पार कर आया पाकिस्तानी युवक को पाक रेंजर्स को सौंपा

श्रीगंगानगर, 01 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर सैक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आये एक युवक को पकड़ लिया जिसे बाद में पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
बल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह युवक जीरो लाइन को पार करके तारबंदी के नजदीक आ गया। बीएसएफ के जवानों के ललकारने पर युवक तारबंदी पर ही रुक गया, जिसे बाद में काबू कर बांडा पोस्ट पर लाया गया।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे एक संदिग्ध युवक को पिल्लर नंबर 358 के पास जीरो लाइन पार कर तारबंदी के नजदीक आते देख कर बीएसएफ के जवान मुस्तैद हो गए। युवक जब तारबंदी के नजदीक आ गया तो जवानों ने संगीने तान दीं और वहीं रुक जाने के लिए कहा। युवक वहीं रुक गया,जिसे बाद में तारबंदी का गेट खोलकर पोस्ट पर लाया गया।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम पता आदिल हुसैन (22) पुत्र बशीर अहमद निवासी चक 127-एल तहसील,हारूनाबाद जिला बहावलनगर, पाकिस्तान बताया। युवक के पकड़े जाने का पता चलने पर श्रीगंगानगर से बीएसएफ सैक्टर हेड क्वार्टर से वरिष्ठ अधिकारी तत्काल बांडा पोस्ट के लिए रवाना हो गए। इस बीच अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी बांधा पोस्ट पर पहुंचे। अनूपगढ़ से डीएसपी रामेश्वरलाल और थाना प्रभारी रामूराम भी मौके पर गए। सूत्रों के मुताबिक दिन भर इस युवक से पोस्ट पर ही सामान्य पूछताछ चलती रही। उसके पास कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। पूछताछ में भी वह संदिग्ध प्रतीत नहीं हुआ।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक आदिल की बहन सरहद के नजदीक एक गांव में विवाहित है। वह बहन से मिलने के लिए आया हुआ था। उसे लगा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तारबंदी से शुरू होती है जबकि तारबंदी जीरो लाइन से 150 गज पीछे है। वह जीरो लाइन को पार कर सीमा देखने के लिए तारबंदी पर आ गया था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक देर शाम को सरहद के दूसरी तरफ पाक रेंजर्स पोस्ट की तरफ से फ्लैग मीटिंग का इशारा मिला। पाक रेंजर्स और बीएसएफ अधिकारियों में आदिल हुसैन की वापसी को लेकर बैठक हुई। आदिल को किसी भी प्रकार का संदिग्ध नहीं मानते हुए बीएसएफ उसे वापस करने को सहमत जताई। इसके कुछ देर बाद पाक रेंजर्स दोबारा जीरो लाइन पर आए। आदिल उनके सुपुर्द कर दिया गया। आदिल को लेने से पहले पाक रेंजर्स ने उसके घर परिवार के बारे में पूरी तरह से पड़ताल की। उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए पाक रेंजर्स की पोस्ट पर दोपहर से ही आए बैठे थे।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image