Friday, Mar 29 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत ने टपूकड़ा में नए कन्या महाविद्यालय को मंजूरी दी, 21 पद भी स्वीकृत

जयपुर, 03 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय महाविद्यालय भिवाड़ी को समाप्त कर इसके स्थान पर टपूकड़ा (अलवर) में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने एवं भिवाड़ी में पूर्व में स्वीकृत 21 पदों (शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक) को राजकीय कन्या महाविद्यालय, टपूकड़ा में हस्तांतरित करने के वित्त एवं आयोजना विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
भिवाड़ी में दो राजकीय महाविद्यालय होने के कारण पूर्व में स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय (सह-शिक्षा) को समाप्त कर इसके स्थान पर टपूकड़ा में कन्या महाविद्यालय खोलने का फैसला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2019-20 की अनुपालना में भिवाड़ी (अलवर) में राजकीय महाविद्यालय (सह-शिक्षा) खोले जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति अगस्त, 2019 में जारी की गई थी। इसके अलावा भिवाड़ी में संचालित निजी महाविद्यालय बाबा मोहनराम किसान पीजी कॉलेज को राजकीय महाविद्यालय घोषित कर इसकी स्वीकृति उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की जा चुकी है।
रामसिंह
वार्ता
image